कांग्रेस ने मनाई हिनौता कला में राष्टपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती



कांग्रेस ने मनाई हिनौता कला में राष्टपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती

दिनेश यादव की रिपोर्ट

मैहर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश को असाधारण नेतृत्व देने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री पं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन एवं सेक्टर टीम हिनौता कला के आयोजकत्व में ग्राम हिनौता कला में मनाई गई।जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव धर्मेश घई जी रहे एवं अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने की।विशिष्ट अतिथि विधि प्रकोष्ठ के महामंत्री दिनेश द्विवेदी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस नेता पंकज मिश्रा ने किया।उपस्थित सभी सम्मानित जनों एवं ग्रामवासियों ने दोनों पुण्यात्माओं के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।साथ ही बापू लडे थे गोरों से हम लड़ेंगे चोरों से के नारे लगाए।

 

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव धर्मेश घई ने कहा कि गांधी जी पूरा जीवन चरित्र ही शिक्षाओं से भरा जिनसे प्रेरणा लेकर बडी से बड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।वर्तमान में शासन व्यवस्था द्वारा शोषण एक नई नई चुनौती के रूप में सामने आया है।हम सबको इसका मुकबला करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है।कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया था सभी लोगों के बिजली बिल 100 यूनिट तक 100 रुपए आ रहे थे किन्तु वर्तमान में सत्तासीन भाजपा सरकार किसानों गरीबों  मजदूरों का शोषण कर रही है उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रामीणों को मांग पर गांव में हाई स्कूल तक उन्नयन का आश्वासन भी दिया।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महत्मा गांधी ने अंग्रेजों से संघर्ष किया था आज भाजपा के नेता और उनकी सह पर चलने वाले बिजली विभाग के अधिकारी अंग्रेजों की भूमिका में हैं जिनका मुकबला हमें गांधी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए करना है। हमें आज संघर्ष की वो इबारत लिखनी है जिससे आने वाली पीढ़ियां हमेशा प्रेरणा लेती रहें।

 

सबको मिलजुलकर आपसी मनमुटाव को दूर कर संगठित होकर पूरी ताकत से इन सबका सामना करना है।सबके सहयोग से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।अपने उद्बोधन में कांग्रेस नेता पंकज मिश्रा ने कहा सदी के महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियां शायद ही इस बात पर विश्वास कर सकेंगी कि इस धरती पर इस तरह का कोई हाड़ मांस का पुतला रहा होगा।चर्चिल से अपनी ऐतिहासिक मुलाकात पर चर्चिल द्वारा पूछे जाने पर कि मिस्टर गांधी आपके कपड़े कहां हैं के जवाब में महात्मा गांधी ने कहा कि वह जवाब कि हमारे कपड़े तो आपने पहन लिए उनके अंदर निहित अद्वितीय साहस का बोध कराता है।

 

आज जो लोग महात्मा गांधी पर सवाल उठाते हैं उन्हें इस घटना से सीख लेते हुए गांधी के बारे में अपनी समझ ठीक कर लेनी चाहिए।गांधी के जैसा कोई दूसरों हजारों सालों में भी इस धरती पर शायद ही जन्म लेगा।उन्होंने शास्त्री जी के बारे में बोलते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में पाकिस्तान के आक्रमण का करता जवाब देते हुए देश कि ताकत का लोहा मनवाया था । गांधी जी के समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर उन्होंने इस अवसर पर गरीब छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग की भी घोषणा भी की।कार्यक्रम में दिनेश द्विवेदी ने  भी अपने विचार रखे।संस्कार दहायत ने अपनी प्रस्तुति दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल के साथ अपने विचार रखे।इस अवसर पर आर एस एस के भारतीय किसान संघ के ग्राम समिति के अध्यक्ष रामावतर पटेल एवं मंत्री धर्मदास पटेल कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर प्रदेश महासचिव धर्मेश घई के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम  में  सेक्टर प्रभारी नारायण पटेल सह प्रभारी दिलीप मिश्रा पोलिंग बूथ कमेटी अध्यक्ष सुंदर लाल पटेल प्रस्फुटन समिति के सचिव पुरुषोत्तम पटेल अरुण पटेल सकते समन्वयक राजकुमार पाल रामावतार पटेल प्रेम लाल पटेल धर्मदास पटेल रमाकांत लालू पटेल आकाश पटेल लाले राजेंद्र विश्वकर्मा साहिल पटेल अनुराग पटेल राजभान पटेल पुजेरी जी संतोष पटेल धर्मेंद्र पटेल अनिल पटेल रमेश रावत विजय पटेल अशोक विश्वकर्मा रामसनेही पटेल विकाश पटेल विपिन पंकज आदर्श शत्रुघ्न पटेल राहुल पयासी मोहित सेन सहित काफी तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post